[00:20.166] मैं तेरी आँखों का साहिल [00:22.730] मैं तेरे दिल के ही काबिल [00:24.834] तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल [00:29.060] इश्क़ का दरिया है बहता [00:31.553] "डूब जा," तुझसे है कहता [00:33.768] हाँ, मेरी बाहों में आके मिल [00:37.833] हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो? [00:42.561] लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो [00:47.007] (साकी, साकी, सा...) [00:48.520] ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी [00:52.948] आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी [00:57.359] ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी [01:01.884] आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी [01:07.368] [01:24.370] तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए [01:28.953] ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए [01:34.319] [01:37.027] हो, तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए [01:42.310] ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए [01:46.634] ये हुस्न का है खुमार मेरा, तुझपे है छाया जो [01:51.068] कुरबाँ हुआ जो मुझपे खुशनसीब बड़ा है वो [01:55.580] हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो? [02:00.350] लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो [02:04.899] (साकी, साकी, सा...) [02:06.324] ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी [02:10.576] आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी [02:15.177] ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी [02:19.536] आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी [02:25.227] [02:32.582] ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी [02:37.394] आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी [02:41.870] ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी [02:46.220] आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी