[00:19.24]खामोशियाँ आवाज़ है [00:24.44]तुम सुनने तो आओ कभी [00:29.44]छूकर तुम्हें खिल जाएंगी [00:34.35]घर इनको बुलाओ कभी [00:39.30]बेकरार हैं बात करने को [00:44.81]कहने दो इनको ज़रा [00:50.71]खामोशियाँ [00:56.07]तेरी मेरी, खामोशियाँ [01:01.56]खामोशियाँ [01:05.91]लिपटी हुई, खामोशियाँ [01:37.14]क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ [01:44.61]जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ [01:56.69]मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ [02:05.35]बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ [02:15.19]म्म हम्म, खामोशियाँ एक साज़ हैं [02:22.45]तुम धुन कोई लाओ ज़रा [02:27.26]खामोशियां अलफ़ाज़ हैं [02:31.88]कभी आ गुनगुना ले ज़रा [02:36.92]बेकरार है बात करने को [02:42.49]कहने दो इनको ज़रा, हा आ [02:48.52]खामोशियाँ [02:53.58]तेरी मेरी, खामोशियाँ [02:58.94]खामोशियाँ [03:03.00]लिपटी हुई, खामोशियाँ [03:34.63]नदियां का पानी भी खामोश बहता यहां [03:42.37]खिली चांदनी में छिपी लाख खामोशियाँ [03:54.16]बारिश की बूंदों की होती कहाँ हैं जुबां [04:04.04]सुलगते दिलों में है खामोश उठता धुंआ [04:13.36]खामोशियाँ आकाश है [04:19.44]तुम उड़ने तो आओ ज़रा [04:24.73]खामोशियाँ एहसास है [04:29.33]तुम्हें महसूस होती है क्या? [04:34.87]बेकरार है बात करने को [04:39.89]कहने दो इनको ज़रा [04:45.78]खामोशियाँ [04:51.27]तेरी मेरी, खामोशियाँ [04:56.44]खामोशियाँ [05:00.50]लिपटी हुई, खामोशियाँ [05:06.48]खामोशियाँ [05:10.85]तेरी मेरी, खामोशियाँ [05:16.33]खामोशियाँ [05:20.83]लिपटी हुई, खामोशियाँ